Bihar Police Constable Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए विशेष सतर्कता, बोले DIG- गड़बड़ी दिखने पर इस हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल
Bihar Police Constable Exam: 7 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस बार राज्य सराकर पूरी तैयारी के साथ परीक्षा लेने जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो.
![Bihar Police Constable Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए विशेष सतर्कता, बोले DIG- गड़बड़ी दिखने पर इस हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल Manavjit Singh Dhillon Press conference in patna regarding Bihar Police Constable Exam 2024 ANN Bihar Police Constable Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए विशेष सतर्कता, बोले DIG- गड़बड़ी दिखने पर इस हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/bfb52a90444fbfa5b7670fd16622dd5617229463984621008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manavjit Singh Dhillon Press conference: कल बुधवार 7 अगस्त से शुरू हो रही केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा को लेकर ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जाम में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई का हेल्प लाइन नंबर सोशल मीडिया के अफवाह पर कार्रवाई करने के लिए जारी किया गया है. 8544428404 व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कल से पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हो रही है. साइबर फ्रॉड के माध्यम से लोगों के बीच प्रशन पत्र या अन्य तरह के कोई भी मामले को लेकर फोन किया जा रहा है, तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें. बिहार साइबर सेल हेल्पलाइन ईमेल cybercell-bih@nic भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 में सिपाही भर्ती के प्रश्न पत्र लीक हुआ था, जिसका खुलासा भी आर्थिक अपराध इकाई ने कर दिया है और कल से शुरू होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
उन्होंने साइबर प्रहार ऑपरेशन को लेकर भी जानकारी दी. साइबर सेल के माध्यम से साइबर अपराधियों के फोन ट्रेस रहते हैं. बिहार के जिन जगहों से साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं, उन जिलों में 6 जिले प्रमुख हैं. नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, पटना और मुजफ्फरपुर. बेतिया मोतिहारी से भी अब साइबर फ्रॉड के मामले प्रकाश में आए हैं.
इन जिलों से साइबर अपराधियों की तरफ से ज्यादातर फोन साइबर क्राइम को लेकर किया जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि साइबर सेल बिहार द्वारा 68 करोड़ तक की राशि अभी रिकवर की गई है. बिहार का जामताड़ा बने नालंदा में सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड की घटनाएं हो रही हैं.
परीक्षा में 17,81720 अभ्यर्थी होंगे शामिल
आपको बता दें कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक होगी. इस बार पेपर लीक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. परीक्षा में 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे. राज्य के 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर ये एग्जाम कराया जाएगा. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सराकर की ओर से जिले के डीएम और एसपी को एग्जाम कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)