बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बांका के मंदार पर्वत घूमने आने वाले लोगों के लिए नई सौगात दी है. मंदार पर्वत (Mandar Hill) के शिखर तक पहुंचने के लिए बनाए गए रोपवे (Ropeway) का उन्होंने मंगलवार को उद्घाटन किया. इस दौरान बांका में झमाझम बारिश भी हुई. साथ ही करीब 18 एकड़ जमीन पर मंदार जैव-विविधता संरक्षण क्षेत्र का शिलान्यास भी किया गया. रोपवे चालू हो जाने से जहां मंदार में अब पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.


मालूम हो कि सैलानियों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से मंदार पर्वत पर सात करोड़ रुपये की लागत से बने रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास 20 जनवरी 2015 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया गया था.


चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका आगमन को लेकर अद्वैत मिशन हाईस्कूल के मैदान में बने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे. इस दौरान बांका के डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे.


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पर्यटन विभाग मंत्री नारायण प्रसाद, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, बांका के सांसद गिरधारी यादव, बिहार विधान पार्षद डॉ. एनके यादव व डॉ. संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, कटोरिया विधानसभा के विधायक निक्की हेंब्रम, बांका के विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.



यह भी पढ़ें- 


Siwan Gold Loot: स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए गहनों में 5 किलो सोना बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार, 7 पिस्टल जब्त


Bihar Road Accident: अररिया में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, चालक गंभीर