Ayushman Card: 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, बिहार में शुरू हुआ अभियान
Bihar News: प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना 70+ नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है. इस योजना को लेकर 12 दिसंबर तक बिहार में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Ayushman Card: बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान वय वंदना योजना' की शुरुआत की थी, जिसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा, चाहे उनका आय वर्ग कुछ भी हो. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से क्रियान्वित किया जा रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि आज से 'आयुष्मान वय वंदना योजना' और व्यापक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने का विशेष अभियान पूरे राज्य में 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा."
योजना को लेकर शहरी विकास विभाग एक्टिव
वहीं, इस योजना को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, " प्रमुख बीमा कंपनियां बुजुर्ग व्यक्तियों को पहले कवर नहीं करते थी. वे भी आज उचित स्वास्थ्य सेवा के हकदार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान आयुष्मान भारत के तहत बुजुर्गों को शामिल करने का जो वादा किया था, वह पूरा हो रहा है. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शहरी विकास विभाग उन्हें इस योजना में शामिल करने का सुनिश्चित करेगा.
आगे उन्होंने कहा कि 70+ आयु वर्ग को पूरी तरह से कवर करने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्रों में अभियान चलाए जाएंगे, ताकि उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मिलें.
Patna: Bihar Minister Mangal Pandey says, "On October 29, 2024, Prime Minister Narendra Modi launched the 'Ayushman Vay Vandana Yojana,' which provides free treatment up to ₹5 lakh for all individuals aged 70 and above, regardless of their income group. This scheme is being… pic.twitter.com/0ppOYgGd2G
— IANS (@ians_india) November 20, 2024
क्या है 'आयुष्मान वय वंदना योजना'?
बता दें कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर, 2024 को इसकी शुरुआत की थी. इस योजना की शुरुआत के बाद तीन सप्ताह के अंदर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है.
ये भी पढे़ं: पशुपति पारस को NDA में नहीं मिल रहा भाव? गठबंधन से होंगे बाहर? जानें क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

