Ayushman Card: बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान वय वंदना योजना' की शुरुआत की थी, जिसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा, चाहे उनका आय वर्ग कुछ भी हो. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से क्रियान्वित किया जा रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि आज से 'आयुष्मान वय वंदना योजना' और व्यापक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने का विशेष अभियान पूरे राज्य में 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा."
योजना को लेकर शहरी विकास विभाग एक्टिव
वहीं, इस योजना को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, " प्रमुख बीमा कंपनियां बुजुर्ग व्यक्तियों को पहले कवर नहीं करते थी. वे भी आज उचित स्वास्थ्य सेवा के हकदार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान आयुष्मान भारत के तहत बुजुर्गों को शामिल करने का जो वादा किया था, वह पूरा हो रहा है. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शहरी विकास विभाग उन्हें इस योजना में शामिल करने का सुनिश्चित करेगा.
आगे उन्होंने कहा कि 70+ आयु वर्ग को पूरी तरह से कवर करने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्रों में अभियान चलाए जाएंगे, ताकि उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मिलें.
क्या है 'आयुष्मान वय वंदना योजना'?
बता दें कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर, 2024 को इसकी शुरुआत की थी. इस योजना की शुरुआत के बाद तीन सप्ताह के अंदर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है.
ये भी पढे़ं: पशुपति पारस को NDA में नहीं मिल रहा भाव? गठबंधन से होंगे बाहर? जानें क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा