Bihar Cabinet Expansion: बीजेपी के संभावित मंत्रियों की सूची आई सामने, लिस्ट में चौंकाने वाले कई नाम
BJP Cabinet List: बिहार में आज मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से संभावित मंत्रियों की सूची सामने आई है.

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. चार बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होनी है इसके बाद संभावना है कि मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाए. मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी की फाइनल सूची तैयार हो गई है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात है कि कई नए चेहरे को भी मौका मिला है. वहीं, इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला को ही जगह मिल पाई है. संभावना है कि अरुणा देवी को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए.
बीजेपी कोटे के मंत्रियों की सूची
1.मंगल पांडे
2.अरुणा देवी
3.नीरज बबलू
4.नीतीश मिश्र
5.नितिन नवीन
6.जनक राम
7.केदार गुप्ता
8.दिलीप जायसवाल
9.हरी सहनी
10.कृष्णनंदन पासवान
11.सुरेंद्र मेहता
12.संतोष सिंह
बीजेपी कोटे के 12 नाम शामिल
बिहार में एनडीए सरकार बनने के करीब डेढ़ महीने बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार अब से कुछ ही देर में हो जाएगा. जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. जानकारी अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बीजेपी कोटे के 12 नामों की लिस्ट सौंपी है. वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित नेताओं को फोन कर इसकी जानकारी दे दी है. बीजेपी की तरफ से इस बार की कैबिनेट में कई नए चेहरे को शामिल किया जा रहा है.
अभी बीजेपी कोटे से तीन नेता सरकार में हैं शामिल
बता दें, 28 जनवरी को एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था. बीजेपी कोटे से तीन नेता सरकार में शामिल हुए थे. अभी बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार मंत्री हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम भी हैं. दोनों के पास 9-9 विभाग है. बीजेपी कोटे में ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा है. इस पार्टी के अध्यक्ष व विधान पार्षद संतोष सुमन भी मंत्री बने. वहीं, जेडीयू की बात करें तो नीतीश कुमार सीएम हैं. उनके पास गृह विभाग, सामान्य प्रशासन समेत कुछ और विभाग हैं. विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार भी जेडीयू कोटे से अभी मंत्री हैं. निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी जेडीयू कोटे से मंत्री हैं. माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Election Dates: बिहार में 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, पिछली बार कब हुई थी वोटिंग?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

