पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सूबे में बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सीएम नीतीश कुमार को जमकर घेरा था. वहीं राज्य सरकार पर रोजगार देने को लेकर सवाल उठाए थे. ऐसा में तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, " बिहार में महज तीन साल में स्वास्थ्य विभाग में 21 हजार 530 नियुक्तियां अलग-अलग विभाग में हुई हैं और चार हजार डॉक्टरों की नियुक्ति इसी महीने होने वाली है.


नेता प्रतिपक्ष देखें नियुक्तियों का आंकड़ा


उन्होंने कहा, " स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक परिवर्तन प्रतिपक्ष के नेता को दिखाई नहीं देता है, तो प्रतिपक्ष के नेता को नियुक्तियों से जुड़े आंकड़ों को पढ़ लेना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग जहां अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है, वहीं सुविधाओं में सुधार कर सूबे की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है उसका यह ट्रेलर है.


ग्यारह नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन वर्षों में ग्यारह नये मेडिकल काॅलेज और एक डेंटल काॅलज के निर्माण की प्रक्रियाएं सरकार ने पूरी की है. इनमें चार मेडिकल काॅलेज और एक डेंटल काॅलेज के निर्माण का कार्य चल रहा है. दो मेडिकल काॅलेजों का शिलान्यास अगले कुछ दिनों में सम्पन्न होगा. वहीं चार मेडिकल काॅलेजों के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गयी है.


सरकार बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध


नियुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में सामान्य डॉक्टर-535, विशेषज्ञ डॉक्टर-1465, दंत डॉक्टर-543 सहित अन्य लोगों की बहाली की गई है. प्रतिपक्ष की राजनीति करने वाले लोग अच्छी तरह से समझ लें कि राज्य की सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए प्रतिबद्ध है.