बक्सरः दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बक्सर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. एक सवाल पर कि एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार अपराध के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर है, इसका सीधा-सीधा जवाब देने की जगह मंगल पांडेय आरजेडी (RJD) पर ही ठीकरा फोड़ने लगे. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की बात छोड़ें, 2005 के पहले के हालात कैसे थे यह किसी से छुपा नहीं है.


मंगल पांडेय ने कहा कि जनता इस बात को बखूबी जानती है. कौन क्या कहता है यह बात अलग है, लेकिन जो हालात पहले था अब नहीं है. पहले लोग अपने घरों से निकलने के बाद भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, लेकिन वैसी स्थिति अब नहीं है. बिहार की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है और अपने काम को लेकर भयमुक्त होकर घूमने लगी है.


केसठ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर मरीज की मौत के मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कहते हुए मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि अगर कोई कानून को तोड़ने वाला काम किया है तो पुलिस ने उस पर कार्रवाई भी की है. यह तेजस्वी यादव के ध्यान में रहना चाहिए कि सरकार कार्रवाई भी करती है.


कांग्रेस ने सरकार पर ही खड़े किए सवाल


गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2005 के पहले क्या हालात थे यह बात अलग है. अब यह मसला लगभग 15-20 साल पुराना हो चुका है. इतने दिनों के कार्यकाल में तस्वीरें क्यों नहीं बदलीं? लालू राज की दुहाई देकर सरकार पल्ला झाड़ लेती है. बिहार में अपराध का ग्राफ चरम पर है. सरकार अभी भी इस पर रोकथाम करने के बजाय लालू राज की बात कर रही है. कहा कि यूपी और बिहार सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से फेल है.



यह भी पढ़ें- 


PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज बिहार में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’, पटना में कार्यक्रम की लिस्ट देखें


पेट्रोल-डीजल को अभी GST के दायरे में लाना ठीक नहीं, सुशील कुमार मोदी ने चेताया, सरकार को ही नुकसान