पटना: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. सभी नए मंत्रियों को भी मंत्रालय सौंप दिया गया है. ऐसे में बुधवार को सूबे के नए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग की कमान संभाली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब इस विभाग को संभालना इतना मुश्किल नहीं है. मुश्किल 2005 के पहले था.


उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह साल में पथ निर्माण विभाग की चुनौतियों को आसान किया गया है. पहले सड़क के जगह पर गड्ढा था. अब सड़कों की स्थिति बेहतर है. ऐसे में अब हम इसपर ध्यान दे रहे हैं कि कैसे जिला मुख्यालय से यहां पहुंचने के समय को कम किया जाए. हम ऐसी सड़क का निर्माण कराने में लगे हुए हैं, जिससे गाड़ियां कम से कम समय में गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें.


मंगल पांडेय ने कहा, " इस ओर विभाग पिछले पंद्रह साल में काफी तरक्की की है और अब हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को और आगे बढ़ाएंगे.  हमलोग बहुत जल्द ही बहुत से काम शुरू करने वाले हैं. दीघा पुल लगभग तैयार हो चुका है. पंद्रह दिन में हम इस पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सितंबर में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था, उन सभी योजनाओं पर भी पंद्रह दिनों में शुरू कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


यहां जानें: कौन हैं शीला मंडल जिन्हें पहली बार विधायक बनते ही नीतीश कुमार की कैबिनेट में मिली जगह



बिहार: लव मैरिज करने पर ग्रामीणों ने युवक के मां को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान