मणिपुर में JDU के 5 विधायकों ने छोड़ा साथ तो बिना नाम लिए BJP पर भड़के जीतन राम मांझी, लगाया गंभीर आरोप
Jitan Ram Manjhi Statement: शुक्रवार को मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी के कुल छह विधायक थे. अब यहां सिर्फ एक बच गया.
पटनाः मणिपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) को झटका लगने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं. शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हमला बोला है. शनिवार को ट्वीट कर मांझी ने बिना नाम लिए बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी के लिए लिखा- "आप किसी दल के विधायक को डरा कर/समझा-बुझाकर/लालच देकर/ब्लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों से इस्तीफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है."
आप किसी दल के विधायक को डरा कर/समझा-बुझाकर/लालच देकर/ब्लैक मेल कर अपने साथ ले सकतें हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 3, 2022
यदि सच में आप सिद्धांत की बात करतें हैं तो उन विधायकों से इस्तिफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है।#मणिपुर
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद नीतीश की पार्टी का पहला रिएक्शन, ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब
ललन सिंह ने भी किया हमला
इसके पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जवाब दिया. ललन सिंह ने कहा कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जेडीयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा.
मणिपुर में जेडीयू का अब सिर्फ एक विधायक
इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू का एक विधायक बच गया है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हमलोगों को पैरेंट्स से खतरा है, यूपी की नाज ने बिहार के कैलाश से शादी के बाद शेयर किया VIDEO