Manipur Election Result 2022: CM नीतीश कुमार की पार्टी का जलवा, जानें मणिपुर में कितने सीटों पर JDU को मिली जीत
मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं. पिछली बार कांग्रेस ने यहां से 28 सीटें जीतीं थीं, लेकिन 21 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी और नगा पीपुल्स फ्रंट जैसे दलों को साथ लेकर सरकार बनाई थी.
![Manipur Election Result 2022: CM नीतीश कुमार की पार्टी का जलवा, जानें मणिपुर में कितने सीटों पर JDU को मिली जीत Manipur Election Result 2022: CM Nitish Kumar Party Performance in Manipur, Know how many Seats JDU won in Manipur Assembly Election Manipur Election Result 2022: CM नीतीश कुमार की पार्टी का जलवा, जानें मणिपुर में कितने सीटों पर JDU को मिली जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/218b9c47e97a4cc0370400533846d766_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Assembly Election 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. चार राज्यों में बीजेपी को लगभग सरकार बनने जा रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी का जलवा दिखा है. इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए भी मणिपुर से अच्छी खबर है. खबर लिखे जाने तक यहां से जनता दल यूनाइटेड ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है. एक सीट और बढ़ सकती है.
दरअसल, मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं. पिछली बार कांग्रेस ने यहां से 28 सीटें जीतीं थीं, लेकिन 21 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी और नगा पीपुल्स फ्रंट जैसे दलों को साथ लेकर सरकार बनाई थी. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 31 है. मणिपुर में 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें- बिहार के इस कॉलेज में छात्रों को नहीं मिल रहा खाना, भूखे रहने के कारण बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
जेडीयू से इन सीटों पर इन्हें मिली जीत
- चुराचांदपुर - एलएम खाओते
- जिरीबम - मो. अचब उद्दीन
- तिपाईमुख - नुंगरुसांगलूर सनाते
- लिलोंग - मो. अब्दुल नासिर
- थंगमेईबंद - खुमुकचन जॉयकिशन
इधर, प्रत्याशियों की जीत को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर सबको बधाई दी है. उन्होंने कहा- "मणिपुर विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के सभी विजयी उम्मीदवारों और मित्रों को हार्दिक बधाई. जद (यू.) मणिपुर की जनता का आभारी है. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक जनता के प्रति समर्पित होकर मणिपुर के विकास के लिए काम करेंगे और इसके लिए आवाज उठाएंगे."
यह भी पढ़ें- UP Election Result: BJP की बढ़त से पार्टी नेताओं में उत्साह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- मन में था मोदी-योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)