Manish Kashyap: मनीष कश्यप फिर लगा रहे थाने का चक्कर, फेसबुक अकाउंट और पेज हैक, मांगे गए इतने रुपये
Manish Kashyap Facebook Account Page Hacked: मनीष कश्यप ने बताया कि जो सबसे बड़ा फेसबुक पेज उनका था उस पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हैक के बाद अब फेसबुक पेज से अश्लील पोस्ट किए जा रहे हैं.
Manish Kashyap News: चर्चित यूट्यूबर और हाली ही में बीजेपी में शामिल हुए मनीष कश्यप एक बार फिर थाने का चक्कर लगा रहे हैं. मनीष कश्यप के फेसबुक अकाउंट चार फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने पाकिस्तान से कॉल कर इसके बदले में 2000 डॉलर मांगे हैं. बीते सोमवार की रात मनीष कश्यप को कॉल आया था. इसके बाद मनीष ने मंगलवार (09 जुलाई) को पटना के साइबर थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की है.
मनीष कश्यप ने एक्स पर इस संबंध में अपनी पूरी बात भी बताई है. कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट जो इंजीनियर मनीष कश्यप के नाम से था और उसके साथ-साथ चार फेसबुक पेज को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया है. उन्होंने बताया कि रात में एक बजे उन्हें इस बात की जानकारी मिली. दो व्हाट्सएप नंबर से लगातार उन्हें फोन आया जिसमें कहा गया कि 2000 डॉलर देने पर फेसबुक अकाउंट और चार फेसबुक पेज को रिलीज किया जाएगा.
साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत
मनीष कश्यप ने बताया कि जो सबसे बड़ा फेसबुक पेज उनका था उस पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस मामले में उन्होंने साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. इसके बाद साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आवेदन देकर साइबर क्राइम थाने को पूरी बात बताई है.
फेसबुक पेज से किए जा रहे अश्लील पोस्ट
मनीष कश्यप ने बताया कि उनका जो फेसबुक पेज हैक किया गया है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दो अश्लील पोस्ट किए गए हैं. साथ ही एक लड़की के बारे में अश्लील पोस्ट किया गया है. यह सब हैकर्स कर रहे हैं. मनीष कश्यप ने कहा कि पाकिस्तानी नंबर से जो कॉल आया उसका डिटेल और व्हाट्सएप पर जो कॉल आया है उसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने थाने को दी है. 2000 डॉलर मांगे जाने का प्रमाण भी उन्होंने दिया है. बता दें कि मनीष कश्यप बेतिया के रहने वाले हैं. तमिलनाडु कथित हिंसा मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. एक बार फिर थाने का चक्कर लग गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Scheme: नेट, जेआरएफ और गेट परीक्षा में बैठने का सुनहरा अवसर, बिहार सरकार फ्री में करा रही कोचिंग