पटना: तमिलनाडु मामले (Tamilnadu Case) के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) बिहार के सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस (Bihar Police) ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, अब मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मनीष कश्यप पर दर्ज पिछले केस को लेकर बेतिया पुलिस (Bettiah Police) भी शिकंजा कसती दिख रही है. इसको लेकर बेतिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बेतिया में मनीष कश्यप के खिलाफ कुल सात केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक केस में न्यायालय में कुर्की के लिए अर्जी दी गई है.
मनीष कश्यप के ऊपर सात केस हैं दर्ज- बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बेतिया में मनीष कश्यप के ऊपर सात केस में पांच केस में चार्जशीटेड हैं. एक केस में जमानत पर मुक्त है और एक केस में कुर्की के लिए अर्जी दी गई है. जल्द ही कुर्की से संबंधित आदेश मिलने वाला है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि ये मामले 2019 से अब तक के हैं. इस संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही थी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही थी. इसके साथ ही पुलिस इन मामलों में न्यायालय की प्रक्रिया भी कर रही थी.
गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी
बता दें कि तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आर्थिक अपराध थाना कांड सं-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया है. दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
ईओयू ने मनीष कश्यप बैंक खातों को किया फ्रीज
ईओयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है. मनीष कश्यप के एसबीआई के खाते में 3,37,496 रु, आईडीएफसी के खाते में 51,069 रु, एचडीएफसी में 3,37,463 रुपये और सच तक फाउंडेशन के एचडीएफसी के खाते में 34,85,909 रुपये हैं. कुल राशि 42,11,937 रुपये हैं. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं. इस पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Seventh Phase Recruitment: 7वें चरण की बहाली की मांग पर पटना में प्रदर्शन, तेजस्वी यादव के खिलाफ फूटा गुस्सा