Manish Kashyap News: तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ीं, EOU को मिली 4 दिन की रिमांड
Tamil Nadu Viral Video Case: इसके पहले एक दिन के लिए ईओयू ने मनीष कश्यप को रिमांड पर लिया था. मनीष कश्यप के दोस्त नागेश से भी टीम पूछताछ कर रही है.
पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. गुरुवार (23 मार्च) को एक तरफ कोर्ट से रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु की पुलिस (Tamil Nadu Police) ने भी कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मनीष कश्यप को पुलिस तमिलनाडु ले जाएगी. कोर्ट ने ईओयू (EOU) को 24 घंटे के लिए मनीष कश्यप को रिमांड पर दिया था. गुरुवार को अवधि पूरी हो गई. इसके बाद फिर से चार दिन के लिए ईओयू ने रिमांड पर लिया है.
कोर्ट को बताया गया कि मनीष कश्यप से कई और सवाल पूछ जाने हैं. अब तक की पूछताछ में उसने बहुत कम जानकारी दी है. इसके बाद कोर्ट से चार दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया. इससे पहले मनीष कश्यप के दोस्त नागेश को भी ईओयू गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार (22 मार्च) को पटना से ही उसकी गिरफ्तारी की गई. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गया था. यह पहले भी जेल जा चुका है.
ईओयू ऑफिस के बाहर भी गया था नागेश
ऊपर तस्वीर में लाल घेरे के अंदर दिख रहा शख्स नागेश है जो मनीष कश्यप का दोस्त है. फेसबुक और कुछ और सोशल मीडिया साइट पर इसने मनीष कश्यप के समर्थन में कई पोस्ट किए हैं. वह आर्थिक अपराध इकाई कार्यालय के बाहर गया. वहां तस्वीर खिंचवाई. इस बीच फेसबुक पर वह लाइव भी आया और मनीष के समर्थन में काफी कुछ कहा. इन सबके बीच टीम ने 22 मार्च बुधवार को उसे भी दबोच लिया.
फेसबुक अकाउंट से पता चलता है कि मनीष कश्यप के साथ नागेश की अच्छी दोस्ती है. यह आरा का रहने वाला है. इस पर पटना में कई मामले दर्ज हैं. कोतवाली थाने में भी केस है. कश्मीरियों की पिटाई के मामले में इसे इसके दोस्त मनीष कश्यप के साथ गिरफ्तार किया गया था. टीम इससे भी कई सवालों का जवाब मांगेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Band 23 March: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बिहार बंद', दूसरे गुट ने की ये मांग