पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पहले ही उनकी कुर्की जब्त करने के आदेश जारी किए थे. वहीं, तमिलनाडु मामले (Tamil Nadu Case) में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव मामले में झूठा वीडियो वायरल (Viral Video) करने के आरोपी मनीष कश्यप से पूछताछ करने के लिए तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) बिहार पहुंची हुई है. तमिलनाडु पुलिस इस मामले में मनीष कश्यप से पूछताछ कर सकती है. वहीं, सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को ले जा सकती है. सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में भी एक मामला दर्ज हुआ है.
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. शनिवार को इसकी जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट कर दी है. बिहार पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं ईओयू के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण'.वहीं, बेतिया पुलिस के अनुसार बेतिया में मनीष कश्यप के ऊपर सात केस में पांच केस में चार्जशीटेड हैं. एक केस में जमानत पर मुक्त है और एक केस में कुर्की के लिए अर्जी दी गई थी. ये मामले 2019 से अब तक के हैं.
मनीष कश्यप समेत चार पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
बता दें कि तमिलनाडु के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो के मामले में बिहार पुलिस ने संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में मनीष कश्यप समेत चार लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. 30 वीडियो एवं पोस्ट चिह्नित किए गए थे. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई थाना में धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भादवि एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था
वहीं, ईओयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनीष कश्यप के बैंक खातों को फ्रीज भी कराया था. मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के सबूत भी मिले इस पर जांच चल रही है. बता दें कि फर्जी वीडियो के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कांड संख्या 03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया था. इसके पहले दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती का आदेश भी दिया गया था. कुर्की जब्ती के पहले ही मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक