Manish Kashyap: तमिलनाडु के मदुरै अदालत के समक्ष पेश हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, इतने दिनों के लिए मिल सकती है रिमांड
Tamil Nadu Case: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. तमिलनाडु पुलिस अपने साथ मनीष कश्यप को बुधवार को पटना से तमिलनाडु लेकर गई. अब तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ करेगी.
पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu Case) में बिहार के मजदूरों से कथित भेदभाव को लेकर वायरल वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अभी जांच चल रही है. वहीं, इस मामले में तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को अपने साथ मनीष कश्यप को ले गई थी. इस मामले में मनीष कश्यप आज मदुरै अदालत में पेश हुए. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. अब तमिलनाडु पुलिस बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर चली गई. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं.
पुलिस मांगेगी रिमांड
बता दें कि तमिलनाडु की पुलिस ने अदालत में आवेदन देकर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट देने का अनुरोध किया था. अदालत ने तमिलनाडु पुलिस को 31 मार्च तक मदुरै की अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. मदुरै कोर्ट में पेशी के बाद तमिलनाडु पुलिस 15 दिनों की रिमांड मांगेगी.
कई दिनों से तमिलनाडु पुलिस बिहार में थी
मनीष कश्यप की ट्रांजिट रिमांड लेने और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे तमिलनाडु ले जाने के लिए एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम पटना में कैंप कर रही थी. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो अपलोड करने और सोशल मीडिया पर प्रचार करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश