पटना: तमिलनाडु के नाम पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए वीडियो (Viral Video) के मामले में कुछ दिनों पहले बिहार पुलिस की ने यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद एक तरफ जहां ट्विटर पर वह ट्रेंड कर रहे हैं तो वहीं मनीष कश्यप ने वीडियो पोस्ट किया है और अपनी बात रखी है. उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है. मनीष कश्यप के समर्थन में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए मनीष कश्यप वीडियो में कह रहे हैं कि वह गिरफ्तारी दे तो देंगे लेकिन 2025 में जो मुख्यमंत्री बनने का सपना पाल कर रखे हैं वह पूरा नहीं होने देंगे. वह वादा करते हैं. तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए मनीष कश्यप ने आगे कहा कि आप (तेजस्वी) चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और वह स्टील का चम्मच लेकर पैदा हुए हूं. कहा कि आपका चम्मच महंगा हो सकता है लेकिन मजबूती स्टील के चम्मच में ही होती है.
हत्या नहीं की: मनीष कश्यप
मनीष ने अपने वीडियो में तेजस्वी को खूब सुनाया है. कहा कि उन्होंने हत्या नहीं की है और ना ही फरार हैं. कहा कि जिस दिन और जब बोलिएगा गिरफ्तारी दे देंगे. फ्लाइट से चले आएंगे पटना. तेजस्वी यादव के आवास के सामने गिरफ्तारी दे देंगे. मनीष कश्यप ने कहा- "रेप करने वाला विधायक आरजेडी में है. आप लोग रेपिस्ट के खिलाफ खड़े होते हैं. ना मेरे ऊपर सीबीआई की रेड हुई है ना ईडी ने रेड की है. ना ही मेरे पिताजी जेल गए हैं. मेरे पिताजी बॉर्डर पर हैं."
पहले भी दर्ज हो चुका है केस
मनीष कश्यप पर पहले भी केस दर्ज हो चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद कम से कम 20 युवाओं ने लाठी डंडों के साथ पटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों पर हमला बोल दिया था. साथ ही उन्हें वापस कश्मीर लौटने की धमकी दी. पुलिस ने मनीष कश्यप को उनके तीन साथियों के साथ पटना के अलग-अलग लोकेशन से पकड़ा था. हालांकि सीजेएम अदालत ने इन्हें जमानत देकर रिहा कर दिया था.