पटना: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में मनीष कश्यप पर मामला दर्ज है. मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को तमिलनाडु की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है. इस मामले में मनीष कश्यप से वहां की पुलिस पूछताछ कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई गई है कि मनीष कश्यप पर जितने केस हैं सबको एक जगह कर दिया जाए. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट से भी निर्णय नहीं आया है. अब मनीष कश्यप की मां ने कैमरे पर बहुत कुछ कहा है.
मनीष कश्यप की मां का एक वीडियो सामने आया है जिसने वे अपनी पीड़ा बता रही हैं कि किस तरह उनके बेटे के साथ यह व्यवहार किया जा रहा है. उनका बेटा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता था और आज बंद है. मनीष कश्यप की मां ने कहा कि उनका दिल ही जान रहा है कि आज उन्हें कितना बुरा लग रहा है. तारीख पर तारीख मिल रही है. सबूत इकट्ठा करने के लिए तारीख ले रहे हैं. जब बेटे ने गलती की नहीं है तो कहां से सबूत आएगा.
'धन और धर्म दोनों चला गया'
आगे वीडियो में कहा कि भगवान और न्यायालय पर भरोसा है. मनीष कश्यप की मां ने कहा कि उसके आने के बाद अब वे पत्रकारिता नहीं करने देंगी. बिहार की किस्मत को बदलने के चक्कर में ही आज ये हो रहा है. धन और धर्म दोनों चला गया. मां ने कहा कि बेटे को न्याय मिले इसके लिए वह दिल्ली में हैं. उन्हें भरोसा है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा. गरीबों का सेवा करता है. पैसा डोनेट करता है किसी की गरीबी में या शादी ब्याह में. पढ़ाई के लिए मदद करता है. दिन रात मन करता है कि बेटे से मिलूं.
बता दें कि मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगा है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार से भी जवाब मांगा गया है. इस मामले में फिर सुप्रीम कोर्ट में को सुनवाई होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Motihari Contractor Murder: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मोतिहारी, ठेकेदार की हत्या, 18 खोखे बरामद