पटना: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) एक्स पर ट्रेड करने लगे हैं. उनके एक वीडियो का खूब चर्चा हो रही है. मनीष कश्यप ने जेल जाने से पहले एक वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'जेल से आने के बाद 180 दिन में आपकी सरकार गिरा दूंगा.' यह वीडियो लोग अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर कर रहे हैं और मनीष कश्यप को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को दिया था चैलेंज
वीडियो में मनीष कश्यप तेजस्वी यादव को चुनौती देते दिख रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि 'अगर मैं गिरफ्तार हुआ तेजस्वी यादव जी चैलेंज है आप जितना मेरा कुंडली खंगालेंगे उससे सौ गुणा ज्यादा मैं आपकी कुंडली खंगालूंगा. एकदम गारंटी है और जेल से आने के बाद 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा. मुझे अगर गिरफ्तार किया गया और मैं तैयार भी हूं आपकी पुलिस जब चाहे गिरफ्तार कर सकती है.
सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप की हो रही है चर्चा
वहीं, मनीष कश्यप का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. बिहार की सियासी हालात को देखते हुए कहा जा रहा है कि महागठबंधन सरकार की विदाई अब तय है. सीएम नीतीश कुमार आरजेडी से दूरी बना चुके हैं. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने से जेल में बंद थे. कोर्ट से बेल मिलने के बाद वो 23 दिसंबर को जेल से बाहर निकले. कश्यप को पिछले साल मार्च में तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: महागठबंधन बनाने से पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर से क्या कही थी बात? PK ने CM का डर बताया