मुंगेर: टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बाद अब मुंगेर की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 में पहुंच चुकी हैं. अपने बिंदास बिहारी स्टाइल से पूरे देश के दिलों पर राज कर चुकी हैं. मनीषा रानी मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली हैं. पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं. वहीं माता रागनी देवी गृहिणी हैं. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. अब बिग बॉस तक पहुंचने पर पूरे परिवार में खुशी है.


दरअसल, मनीषा की पढ़ाई मुंगेर में ही हुई है. आरडी एंड डीजे कॉलेज से पढ़ाई की है. घर वालों ने बचपन ने की बातें बताईं. घर वालों ने कहा कि मनीषा को डांस और एक्टिंग का शौक बचपन से ही था. मुंगेर जैसे छोटे शहर में जब-जब डांस का कंप्टीशन होता था तो वह भाग लेती थी. इसके बाद वह टिक-टॉक पर डांस का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने लगी. इसके बाद वह डांस सीखने के लिए कोलकाता चली गई. कोलकाता में ही जुंबा क्लास में बच्चों को डांस सिखाने लगी. उससे मिलने वाले पैसे से खुद भी सीखती रही.



कपिल शर्मा की शो में भी जाने का मिला है मौका


मनीषा के बारे में बताते हुए घर वालों ने आगे कहा कि जब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा तो वह खुद से स्क्रिप्ट तैयार कर उस पर रील्स बनाने लगी थी. फॉलोवर्स भी मिलियन में हैं. धीरे-धीरे फेमस होती गई और उसका चयन 2015 में डांस इंडिया डांस शो में हुआ था. उसमें वह पीबी राउंड तक पहुंची. इतना ही नहीं मनीषा कपिल शर्मा शो तक जा चुकी है.


बिग बॉस ओटीटी-2 में अब धमाकेदार एंट्री हुई है. होस्ट खुद सुपर स्टार सलमान खा कर रहे हैं. इस शो में दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट, पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी जैसे 12 सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं. इसमें मुंगेर की बेटी मनीषा भी उनको टक्कर दे रही है. घर वाले आम जनता से मिल कर मनीषा के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.


मनीषा के पिता ने क्या कहा?


मनीषा के पिता मनोज कुमार चंडी ने दिल जीत लेने वाली बात कही. मनोज कुमार ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मेरी बेटी आज इतनी बड़े मुकाम पर पंहुच चुकी है. उसका शुरू से जिद था डांस में जाना जो मुझे पसंद नहीं था. इसके लिए बहुत बार विवाद भी हुआ. उसकी जिद के आगे मुझे आज झुकना पड़ा. मुझे अपने आप में विश्वास नहीं हो रहा है. आज हम गर्व करते हैं. उसने परिवार का नहीं बल्कि बिहार का नाम रोशन किया है.


वहीं मनीषा की बहन सारिका ने कहा कि मेरी सभी बहनों में वह बचपन से ही चुलबुली थी. वह सभी लोगों में घुलमिल जाती थी. अगर कोई रो रहा है तो उसे तुरंत हंसा देती थी. हमलोग एक फिल्म देखने के लिए सोचते थे मगर आज मेरी बहन मुंबई फिल्मसिटी में धमाल कर रही है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पूरे बिहार के CO और थानेदार को गोपाल मंडल ने चेताया, जेडीयू विधायक बोले- हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं