पटना: आरजेडी में शामिल होने के चर्चाओं के बीच जेडीयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पटना पहुंचे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये (जेडीयू) उनका पुराना घर है और उन्होंने घर वापसी की है.


मुख्यमंत्री से बयां किया दर्द


पूर्व विधायक ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक पिता हैं. ऐसे में मैंने अपना और कार्यकर्ताओं का दर्द बयां किया है. अगर विधानसभा चुनाव 2020 में मुझे टिकट मिलता तो आज मैं जेडीयू से विधायक होता. लेकिन टिकट नहीं मिला. खैर कोई बात नहीं, मैंने घर वापसी की है. मेरी सारी नाराजगी दूर हो गई है."


मुख्यमंत्री ने की थी बातचीत


मालूम हो कि जेडीयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने हाल ही में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. ऐसी चर्चा थी कि मंजीत सिंह तीन जुलाई को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे. इस बात की जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी मिली तो उन्होंने अपने करीबी नेता की मान मनौव्वल शुरू कर दी. खबर है कि बुधवार की रात एक घंटे तक फोन पर बातचीत कर उन्होंने पूर्व विधायक को मनाया था. 


घर पर मनाने पहुंची थी मंत्री


इतना ही नहीं नीतीश कुमार के कहने पर मंत्री लेसी सिंह और नेता जय कुमार सिंह मंजीत सिंह से मिलने के लिए रातोंरात बैकुंठपुर (गोपालगंज) स्थित उनके घर पहुंच थे. पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, जेडीयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान भी उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे. इन सब के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और जेडीयू में बने रहने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के मंत्री मदन साहनी ने इस्तीफे का एलान किया, कहा- चपरासी तक हमारी बात नहीं सुनते


BJP MLA ने CM नीतीश के मंत्रियों पर लगाया 'वसूली' का आरोप, कहा- तबादले में सभी ने जमकर लिए पैसे