(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, तेजस्वी को लगाई फटकार, ट्वीट कर कही ये बात
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के भोले-भाले आरजेडी नेताओं को पता ही नहीं कि उनके 40 एमएलए पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. क्या आपकी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है?
पटना: बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विवाद जारी है. बिहार कैबिनेट में दागी नेताओं को शामिल करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि, अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री के बचाव में उतरे हैं और तेजस्वी को जमकर फटकार लगाई है.
मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात
मांझी ने रविवार को तेजस्वी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि बिहार के भोले-भाले आरजेडी नेताओं को पता ही नहीं कि उनके 40 एमएलए पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. क्या आपकी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है, जो आपने नेता विरोधी दल उन्हें बना दिया जिनपर खुद हर तरह के मामले चल रहें हैं? कहिए ना कि, अपनों के लिए दाग अच्छे हैं.
बिहार के भोले-भाले.@RJDforIndia नेताओं को पता ही नहीं कि उनके 40 MLA पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। क्या आपकी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है जो आपने नेता विरोधी दल उन्हें बना दिया जिनपर खुद हर तरह के मामले चल रहें हैं? कहिए ना कि, अपनों के लिए दाग अच्छे हैं pic.twitter.com/ozjO2QMjoA
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 14, 2021
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर लगाया था आरोप
दरसअल, रविवार को तेजस्वी यादव ने कैबिनेट में दागी नेताओं को शामिल करने को लेकर फिर एक बार सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार के बेचारे भोले-भाले मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि उनके 64% मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज है. क्या आपकी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है जो मंत्रिमंडल में 64% दागी मंत्रियों को जगह दी? कुर्सी ख़ातिर नीतीश कुमार जी के लिए ये "दाग़ भी अच्छे हैं."
इससे पहले भी इस मुद्दे पर उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, यौन शोषण, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?
सीएम नीतीश ने कही थी ये बात
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश से जब पत्रकारों ने उनके दागी मंत्रियों के बारे में सवाल किया था तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. ये देखना आप लोगों का काम है. आप लोग देखते हैं. मुझे नहीं लगता ऐसा कोई चेहरा है. लेकिन अगर आपकी जानकारी में है तो मेरे साथ भी जानकारी साझा कीजिए, मैं उसे देखूंगा. उनके इसी बयान के बाद से वार पलटवार का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें -
एक प्यार ऐसा भी: 38 सालों से पहाड़ों पर पौधे लगा रहे सिकंदर, कहा- प्रकृति से है बेपनाह मोहब्बत लालू यादव को किडनी दान करना चाहते हैं मोतिहारी के सुनील, वजह पूछने पर कहते हैं ये बात