Bihar Politics: मांझी की बहू ने रोहिणी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ज्यादा बोली तो मुंह नोच लेंगे, जानें क्या है पूरा मामला
राबड़ी द्वारा दलाल कहे जाने के बाद मंत्री की ओर से उन्हें अनपढ़ कहने पर बवाल मचा हुआ है. मंत्री के बयान को लेकर लालू परिवार हमलावर है. वहीं, राबड़ी के बयान पर सत्ता पक्ष के नेता हमला बोल रहे हैं.
पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के बीच सदन में हुई बहसबाजी पर विवाद जारी है. राबड़ी द्वारा दलाल कहे जाने के बाद मंत्री की ओर से उन्हें अनपढ़ कहने पर सियासी बवाल मचा हुआ है. एक ओर जहां मंत्री के बयान को लेकर लालू परिवार हमलावर है. वहीं, राबड़ी के बयान को लेकर सत्ता पक्ष के नेता हमला बोल रहे हैं.
ट्विटर पर भिड़ गईं बहू-बेटी
इसी क्रम में बीते दिनों लालू यादव और राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने मां को अनपढ़ कहे जाने पर मंत्री अशोक चौधरी को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है. "
का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं?
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) March 19, 2022
मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें?
ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे,अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा।
समझी की नहीं? https://t.co/SpMJ9totdV
दीप मांझी ने ठेठ अंदाज में घेरा
इधर, उनके इस ट्वीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने ठेठ अंदाज में रोहिणी को घेरा है. दीपा ने लिखा, " का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें? ई जंगलराज नहीं है जब तुम लोग दलित नरसंहार करा कर चारा की दलाली खाते थे. अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा. समझी की नहीं?"
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों विधान परिषद में बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश और स्पीकर के बीच हुए विवाद का मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया गया था. जिस पर मंत्री अशोक चौधरी समेत सत्ता पक्ष अन्य नेताओं ने आपत्ति जताई थी. इसी पर सदन में मौजूद राबड़ी ने अशोक चौधरी को दलाल कह दिया था. इस घटना के अलगे ही दिन अशोक चौधरी ने दलाल कहे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राबड़ी को अनपढ़ बता दिया. अब इस मुद्दे पर विवाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें -
Arrah News: बिहार के आरा में होली पर रंग खेलने को लेकर विवाद, महिला मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर