पटना: 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसके साथ ही कई बार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ खुले मंचों से कर चुके हैं. वहीं, अभी एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान सोमवार को जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) देने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम किए हैं. ऐसे व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.


नीतीश कुमार से सभी लोग हैं संतुष्ट- जीतन राम मांझी


मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सहायता समूह, सात निश्चय सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से सभी कार्य कर रहे हैं. इनसे सभी लोग संतुष्ट हैं. बिहार में लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं. इनको लेकर कोई  विवाद नहीं है. ऐसे ही व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. आगे प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद नहीं चाहते हैं कि ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो. इस मुद्दे पर चुनाव बाद निर्णय का इंतजार रहेगा.


सीएम नीतीश कुमार की मांझी ने की जमकर तारीफ


वहीं, बिहार विधानसभा में विनियोग विधेयक पर आज चर्चा हुई. इस चर्चा में सरकार और विपक्ष दोनों ने भाग लिया. इस चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के बाद सबसे ज्यादा काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए उन्होंने काम किया है. जीविका, जल जीवन हरियाली सात निश्चय योजना हो या अन्य योजनाओं से बिहार का विकास किया है. विकास के मामले में नीतीश कुमार ने मानदंड काम किया है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नौकरी का पिटारा लेकर आ रहीं कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा ITI मैदान में लगाया जाएगा रोजगार मेला