पटना: सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. मांझी में सूबे में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही यह भी कहा कि है कि आरजेडी चाहे तो राज्य में स्वतः ही 80 फीसदी आपराधिक घटनाएं कम हो जाएंगी.


हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने एक ट्वीट में आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाली आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें, तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगी.





बता दें कि बिहार में लगतार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी लगातार सीएम नीतीश और बिहार सरकार को घेर रही है. आरजेडी नेता लगातार मीडिया से बातचीत के दौरान और ट्वीट कर सीएम नीतीश को घेरते दिखाई पड़ते हैं. शुक्रवार को बिहार के गया जिले में हुई लूट की घटना पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी थी.


आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था की यह स्थिति है कि एटीएम या बैंक से पैसे निकालने जाने से पहले साथ में चलने के लिए 2-3 आदमियों का व्यवस्था करना ज़रूरी और समझदारी का कदम हो गया है. वर्ना पैसे निकल तो जाते हैं पर घर नहीं पहुँच पाते हैं.