पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर रविवार को आरजेडी कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन अब पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम पर विवाद शुरू हो गया है. पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत खराब होने के बावजूद पार्टी कार्यालय में नाच-गाने का आयोजन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के बीमार होने के बावजूद पार्टी कार्यालय में इस तरह का आयोजन उनकी गंदी मानसिकता को दर्शाने वाला है.


मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात


हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि लालू यादव जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे तेज प्रताप को मंच पर जगह तक नहीं दी गई. यह आरजेडी का आंतरिक मामला हो सकता है. पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है. शर्मनाक.






स्वास्थ्य को लेकर व्यक्त की थी चिंता


गौरतलब है कि राजनीतिक तौर पर लालू यादव के विरोधी मांझी ने रविवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो रही है, उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. बिहार सहित देश को लालू यादव की ज़रूरत है." हालांकि, यह तो वो ही जानें कि किस रूप में लालू यादव की बिहार और देश को जरूरत है.


बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आरजेडी कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी के सभी दिग्गज नेता, प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता शामिल हुए. इस दौरान कलाकारों ने लोकनृत्य कर वहां मौजूद का लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर से संबंधित अपने अनुभव को पार्टी नेताओं के साथ साझा किया. हालांकि, अब इस कार्यक्रम पर विवाद शुरू हो गया है.