पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत को लेकर उनके परिजन समेत सूबे के अन्य नेता चिंतित हैं. सभी उनके स्वास्थ्य में सुधार की कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. राजनीतिक तौर पर लालू यादव के विरोधी मांझी ने उनके अच्छे स्वस्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत है.


मांझी लालू यादव की तबीयत को लेकर चिंतित


मांझी ने रविवार को अपने एक अधिकारिक ट्वीट में कहा, "लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो रही है, उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. बिहार सहित देश को लालू यादव की ज़रूरत है." हालांकि, यह तो वो ही जानें कि किस रूप में लालू यादव की बिहार और देश को जरूरत है.


सीएम नीतीश ने कही ये बात


लालू यादव की खराब तबीयत को लेकर सीएम नीतीश ने भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि पहले वो लालू यादव से उनकी तबीयत पूछने के लिए संपर्क करते थे लेकिन 2017-18 में हुई घटना के बाद उन्होंने सीधे हाल चाल लेना छोड़ दिया.


रांची से दिल्ली शिफ्ट हुए लालू यादव


बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी है, जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स से शनिवार की रात दिल्ली एम्स भेजा गया है. 16 बीमारियों को जूझ रहे लालू यादव को फिलहाल फेफड़े में पानी भर जाने के कारण दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है.