पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शनिवार को पंच तत्व में विलीन हो गए. परिजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं समेत अन्य नेताओं ने नम आंखों से दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी. इधर उनके निधन के बाद उन्हें भारत रत्न ने नवाजने की मांग उठने लगी है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चर्चित दलित नेता जीतन राम मांझी ने दिवंगत एलजेपी नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई है.
इस संबंध में उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की गुहार लगाई है. जीतन राम मांझी ने अपने पत्र में लिखा कि भारत सरकार में महत्वपूर्ण पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रामविलास पासवान जी की मृत्यु हो गयी है.
उन्होंने लिखा कि राम विलास पासवान जी किसी परिचय का मोहताज नहीं है. समाज के हर तबके के लिए किये गये उनके कार्य अद्वितीय है. जो स्वतः इस बात का परिचायक है कि वह भारत के रत्न हैं. मेरी अनुशंसा है कि रामविलास पासवान जी को मरणोपरांत 'भारत रत्न' सम्मान दिया जाए. ताकि देशवासियों की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजली समर्पित की जा सके. शुभकामनाओं के साथ.