अरुणाचल की घटना पर मांझी की बीजेपी को नसीहत- ऐसी गलती दोबारा ना हो
जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि 'हम' भी मजबूती से उनके साथ हैं.
![अरुणाचल की घटना पर मांझी की बीजेपी को नसीहत- ऐसी गलती दोबारा ना हो Manjhi's advice to BJP on Arunachal incident - do not make such mistake again अरुणाचल की घटना पर मांझी की बीजेपी को नसीहत- ऐसी गलती दोबारा ना हो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22211234/jitan-ram-manjhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार में शुरू बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच, बुधवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख ने भी बीजेपी से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा ना होने पाए, इसका ख्याल रखें. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अरुणाचल प्रदेश की घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.
बिहार में एनडीए के घटक दल हम के प्रमुख मांझी ने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ, वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है. बीजेपी नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए, इसका ख्याल रखें." मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि 'हम' भी मजबूती से उनके साथ हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार की एनडीए सरकार में जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' भी शामिल है. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित होने के बाद से पटना AIIMS में भर्ती हैं. वो अभी भी वो इलाजरत हैं और लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मांझी ने कहा कि मेरी सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होऊंगा.
यह भी पढ़ें-
सैनिक स्कूल के छात्र अमित ने जान देकर बचाई दो बच्चियों की जिंदगी, 15 साल की उम्र में पेश की मिसाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)