पटना: बिहार में राज्यसभा की छह सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. एनडीए और महागठबंधन के खाते में तीन-तीन सीटें हैं. बुधवार (14 फरवरी) को एनडीए से तीन और कांग्रेस से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया. अब खबर आ रही है कि आरजेडी की ओर से भी दो नाम फाइनल हो गया है. आरजेडी के कोटे से मनोज झा (Manoj Jha) और संजय यादव (Sanjay Yadav) राज्यसभा जा सकते हैं.
दरअसल बिहार से छह राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. इसमें आरजेडी के मनोज कुमार झा का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. मनोज कुमार झा और संजय यादव आज-कल में नामांकन कर सकते हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी ही है. ऐसा लग रहा है कि मनोज कुमार झा पर पार्टी फिर से भरोसा जताने जा रही है. बता दें कि संजय यादव तेजस्वी यादव के सलाहकार रह चुके हैं. हरियाणा के रहने वाले हैं.
मनोज कुमार झा के अलावा अशफाक करीम, जेडीयू से अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस से डॉ. अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हालांकि सुशील कुमार मोदी का नाम इस बार लिस्ट में नहीं रहा. बीजेपी से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को पार्टी राज्यसभा भेज रही है. दोनों नेताओं ने बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन भी कर दिया.
मनोज झा और संजय यादव के पर अभी आधिकारिक घोषणा बाकी
कांग्रेस की ओर से अखिलेश प्रसाद सिंह को दोबारा राज्यसभा भेजा जा रहा है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बुधवार को नामांकन कर दिया है. वहीं जेडीयू से संजय कुमार झा को राज्यसभा भेजा जा रहा है. संजय झा ने भी बुधवार को नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि मनोज झा और संजय यादव के नाम को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकी है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए BJP से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता, JDU से संजय झा, कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद ने किया नामांकन