Bihar Politics: '4 महीने के अंदर होगा विपक्ष का महागठबंधन', आरजेडी सांसद मनोज झा ने विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात
Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन को लेकर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को वे एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे.
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले सियासी गठबंधन को लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर शुरू हो गया है. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में लगी है तो वहीं विपक्षी दल एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिनों कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी थे. इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से विपक्षी एकता की कोशिशें जोर पकड़ती दिखाई दे रही हैं. अब इस मुलाकात को लेकर आरजेडी (RJD) नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- "4 महीने के अंदर होगा विपक्ष का महागठबंधन होगा. सभी एक साथ मंच साझा करेंगे." उन्होंने कहा कि चेहरे की इर्द गिर्द राजनीति नहीं होगी ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो. सीएम नीतीश की जिम्मेदारी है वो कुछ लोगों से बात करेंगे. कुछ लोगों से बात करने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम तेजस्वी को यादव को दी गई है.
हम लोगों के बीच चेहरा नहीं मुद्दे लेकर जाएंगे- मनोज झा
आगे एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों के बीच चेहरा नहीं मुद्दे लेकर जाएंगे. नीतीश कुमार के लिफाफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लिफाफे की राजनीति बीजेपी करती है. सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे थे. वहां लिफाफा खुला था ताकि अलग-अलग दलों से संवाद से संवाद कायम हो सके. वहीं तेजस्वी यादव को बिहार की कमान देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ना नीतीश कुमार को पीएम बनने की जल्दी है और न ही तेजस्वी को सीएम बनने की. ये वो दोनों पहले ही कह चुके हैं.