पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) को लेकर मचे बवाल के बीच गुरुवार (28 सितंबर) को पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का साथ मिला था. लालू यादव ने कहा था कि मनोज झा बहुत विद्वान आदमी हैं. सही बात बोले हैं. कोई ठाकुरों के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है. अब आरजेडी ने 'ठाकुरों' वाली कविता का मतलब दूसरे तरीके से तंज कसते हुए समझाया है.
दरअसल, आरजेडी मनोज झा के समर्थन में है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वाई सुरक्षा की मांग कर दी गई है. अब पार्टी ने आरजेडी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन को हिदायत देते हुए कहा है कि बिना सोचे समझे कुछ बोला न करें. आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने गुरुवार (28 सितंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी मनोज झा के साथ मजबूती से खड़ी है. मनोज ने ठाकुरों को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहा है.
'ब्राह्मणों में डर का माहौल'
ऋषि मिश्रा ने कहा कि मनोज झा के 12 मिनट 36 सेकेंड के बयान को कई बार हमने सुना. इसमें कुछ गलत नहीं है. ब्राह्मणों के वोट से जीतकर कई राजपूत विधायक सांसद बने. मनोज झा की हत्या की जा सकती है. लगातार उनको धमकी दी जा रही है. कोई कह रहा गर्दन काट देंगे, कोई कह रहा जीभ खींच देंगे. इन सब के कारण ब्राह्मणों में डर का माहौल है.
'रोटी अहंकारी का, आटे का टैक्स अहंकारी का...'
कविता के स्टाइल में ही मनोज झा की बातों को समझाते हुए ऋषि मिश्रा ने कहा कि घमंडी केंद्र सरकार से मनोज झा पूछ रहे थे- "रोटी अहंकारी का, आटे का टैक्स अहंकारी का, अर्थव्यवस्था की मूठ पर हथेली अपनी, अर्थव्यवस्था अहंकारी का, रेलवे अहंकारी का, एयरपोर्ट अहंकारी का, बंदरगाह अहंकारी का, बैंक-एलाईसी अहंकारी के, ईडी-सीबीआई अहंकारी के, फिर अपना क्या?"
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'जो खिदमत बिहारवासियों को मिली वो देश को मिले', CM नीतीश पहुंचे दरगाह, मांगी गई PM बनने की दुआ