नई दिल्ली: बिहार चुनाव धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है और इसी के चलते अब राजनीतिक दलों ने भी अपनी पूरी ताकत बिहार चुनावों में प्रचार प्रसार में लगा दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें एक नाम मनोज तिवारी का भी है. मनोज तिवारी भी जल्द ही बिहार में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.


बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक मनोज तिवारी के मुताबिक,  एनडीए की सभी पार्टियां इस मुद्दे पर एकमत हैं कि यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और चुनावों के बाद नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ है वह सिर्फ कागज़ी नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर नजर भी आता है. इस वजह से जनता एक बार फिर नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताएगी.


आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अब बिहार को एलईडी बल्ब के बारे में पता चल चुका है. बिहार में जगह जगह एलईडी बल्ब लग चुके हैं. ऐसे में अब बिहार के लोगों को लालटेन की कोई जरूरत नहीं है.


 इन सबके बीच बिहार में विकास के कामों पर उठे सवालों को लेकर मनोज तिवारी ने इसका ठीकरा आरजेडी से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी अपनी गलती का एहसास है वह गलती जो उन्होंने आरजेडी के साथ सरकार बनाकर की थी. मनोज तिवारी के मुताबिक, जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार के करीबन ढ़ाई साल के दौरान विकास का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया था. लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार बीजेपी के साथ वापस आए उसके साथ ही बिहार का विकास एक बार फिर से तेज गति से शुरु हो गया है.


एलजेपी के साथ बीजेपी के रिश्ते पर मनोज तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि एलजेपी को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. जबकि स्थिति साफ है कि एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम हैं, इसके अलावा कोई नहीं. जनता का जनादेश मिलने के बाद नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.


चुनाव में दिए जाने वाले बयानों पर मनोज तिवारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों से पहले भी बीजेपी को लेकर एक अफवाह फैलाई गई थी. एक झूठा प्रचार किया गया कि बीजेपी सत्ता में आएगी तो आरक्षण को खत्म कर देगी. लेकिन आज की तारीख में यह साफ हो गया है कि बीजेपी को लेकर वह झूठा प्रचार था क्योंकि बीजेपी पिछले कई सालों से सत्ता में है लेकिन फिर भी अब किसी के मन में आरक्षण खत्म करने को लेकर कहीं कोई आशंका नहीं है.


वहीं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. नित्यानंद राय ने अपने बयान में कहा था कि आरजेडी और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां पर जम्मू कश्मीर से भागे हुए लोगों आकर बसना शुरू कर देंगे. मनोज तिवारी के मुताबिक नित्यानंद राय कहना चाहते थे कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है और ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है.


बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, सुशांत राजपूत के चचेरे भाई समेत 35 लोगों को दिया टिकट