Bihar By Poll Result: 'कम समय में अच्छा काम...', RJD के किले को भेदने वाली मनोरमा देवी ने अपनी जीत पर क्या कहा?
Belagnj Seat: बेलागंज से 1990 से लगातार सुरेंद्र यादव चुनाव जीतते आ रहे थे. कहा जाए तो 34 सालों तक इस सीट पर आरजेडी का कब्जा रहा है. ऐसी सीट पर मनोरमा देवी ने अब कब्जा कर लिया है.
Manorama Devi Won Belagnj Seat: बिहार उपचुनाव 2024 की हलचल थम गई है. हार-जीत का फौसला भी शनिवार को हो गया है. कहीं उदासी है कहीं उत्साह. दरअसल इस उपचुनाव में एनडीए ने ना केवल अपनी एक सीट इमामगंज को सुरक्षित रखा बल्कि महागठबंधन से तीन सीटें भी छीन लीं. इस बड़ी जीत के बाद एनडीए में उत्साह और खुशी का माहौल है, वहीं 34 साल बाद बेलागंज सीट आरजेडी से हथियाने वाली मनोरमा देवी (Manorama Devi) ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है.
'जनता को जीत की बधाई'- मनोरमा देवी
उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता को जीत की बधाई है. इस जीत के लिए मैं एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी आलाकमान को भी धन्यवाद देती हूं. उन्होंने पीएम मोदी का भी अभार जताया. उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता से वादा किया कि हम कम समय में अच्छा काम करके बेलागंज की जनता को दिखाएंगे, ताकि जनता आगे भी सेवा का मौका देगी.
आपको बता दें कि बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने 15 राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को हराकर जीत हासिल की है. मनोरमा देवी को 73334 वोट मिले और वो 21391 वोट से विधानसभा उपचुनाव जीत गई हैं. आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा है.
1990 से लगातार आरजेडी का कब्जा
इस उपचुनाव में आरजेडी की सबसे महत्वपूर्ण सीट बेलागंज मानी जा रही थी, क्योंकि बेलागंज से 1990 से लगातार सुरेंद्र यादव चुनाव जीतते आ रहे थे. कहा जाए तो 34 सालों तक इस सीट पर सुरेंद्र यादव का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार वो लोकसभा में सांसद बन गए और बेटे को एमएलए बनने के लिए आरजेडी से टिकट मिल गया, लेकिन अपने पिता और आरजेडी के इस गढ़ को बचाने में वो कामयाब नहीं हो सके और जेडीयू की महिला उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: आरजेडी की 34 सालों के गढ़ बेलागंज में हार, जानें क्या है बड़ी वजह?