पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने बड़ा दावा किया है. तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है, इसलिए अब जेडीयू के नेता और सांसदों को अपने फ्यूचर की टेंशन सता रही है. रविवार को तारकिशोर ने एक चैनल से बातचीत में साफ-साफ कहा है कि जेडीयू नेता आशंकित हैं. यही कारण है कि जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.


‘नीतीश कुमार ने राहुल को माना विपक्ष का पीएम उम्मीदवार’


तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि राजनीतिक परिस्थिति के अनुसार वह इस चीज का दावा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कौन होगा ये तो जनता तय करेगी, लेकिन नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट मान लिया है. यही कारण है कि जेडीयू के नेता और सांसद भविष्य को लेकर आशंकित हैं. ये तो साफ है कि वो लोग बीजेपी के कॉन्टैक्ट में हैं. तारकिशोर प्रसाद ने यह बात कटिहार में कही है.


इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता ऐसा दावा करते रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि साल 2024 में संसदीय चुनाव है इसलिए वो पार्टी के कॉन्टैक्ट में हैं क्योंकि उनको समझ में आ गया है कि वो जिस नाव में सवारी कर रहे वो डूबने वाली है. नीतीश कुमार ने ये स्वीकार कर लिया है कि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ही पीएम कैंडिडेट होंगे. उन्होंने साल 2022 में सभी विपक्षी दल से अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात की, लेकिन किसी ने उनको भाव नहीं दिया. किसी ने उनका नेतृत्व स्वीकार नहीं किया है.


साल 2023 में कैसे बदलेगी बिहार की राजनीति?


कयास लगाया जा रहा है कि अब तेजस्वी यादव बिहार में नए मुख्यमंत्री होंगे. इधर, बीजेपी जेडीयू सासंद के उनके कॉन्टैक्ट में होने की बात कर रही है. ऐसे में बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने जैसी स्थिति बन रही है. ये भी चर्चा रही है कि जेडीयू का विलय आरजेडी में हो जाएगा. हालांकि जेडीयू नेता इस बात से लगातार इनकार कर रहे हैं. साल 2022 में नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद पर उम्मीदवारी को लेकर भी खास चर्चा रही है. अब बीजेपी दावा कर रही कि उन्होंने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार मान लिया है. यही कारण है कि उनका भविष्य अंधकार में है जिसके चलते वो बीजेपी से संपर्क साध रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड ठंड के बीच जीवन बेहाल, यातायात भी प्रभावित, फिलहाल घने कोहरे में लिपटा रहेगा प्रदेश