BJP Meeting: बिहार बीजेपी विधानमंडल बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज, नितिन नवीन ने बताया किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
Bihar BJP Meeting: नितिन नवीन ने कहा कि फरवरी महीने में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इसमें अहम मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने की चर्चा होगी. साथ ही अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी बात होगी.
पटना: बिहार बीजेपी विधानमंडल की बैठक आज (19 जनवरी) शुरू हो चुकी है. इसमें बिहार विधानसभा के बीजेपी के सभी विधायक, विधान पार्षद और बीजेपी सांसद मौजूद हैं. यह बैठक काफी खास मानी जा रही है, क्योंकि तीन दिन बाद 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इसमें अहम मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने की चर्चा होगी. साथ ही अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी बात होगी.
'मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर पर विशेष बातें होगी'
नितिन नवीन ने कहा अयोध्या राम मंदिर को लेकर सभी विधायक, सांसद और विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को बीच रहकर काम करेंगे. इस बात पर चर्चा होगी. साथ हीं 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या कुछ करना है? इस पर भी बातें होंगी. वहीं, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर पर विशेष बातें होगी.
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद सियासत गर्म
वहीं, दूसरी तरफ 'इंडिया' गठबंधन में अब तक सीट बंटवारा नहीं होने से नाराज बताए जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने शुक्रवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस मुलाकात के बाद प्रदेश में जहां सियासत गर्म हो गई है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजनीति में नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी के साथ जाने की चर्चा है. ऐसे में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'NDA में सीटों का बंटवारा हो गया? जहां JDU लड़ेगी वहां RJD...', CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी