पटना: धनतेरस (Dhanteras 2022) को लेकर पूरे देश और बिहार में धूम है. आज से दिवाली का त्योहार शुरू है. इसे लेकर शुभकामनाएं और बधाइयों का तांता लगा है. धनतेरस के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत कई नेताओं ने भी देश और प्रदेश वासियों को अनंत शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सभी बिहार वासियों की सुख, समृद्धि की कामना की है. बिहार की प्रगति के लिए भी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने त्योहार को लेकर प्रदेशवासियों को एक संदेश भी दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों और देशवासियों को धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पारंपरिक प्रेम, आपसी भाईचारे, सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की. सीएम ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों पर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे. प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि आए. सभी धनतेरस पर्व को मनाएं. बिहार प्रगति के शिखर पर पहुंचे.
ललन सिंह की शुभकामनाएं
वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार व समस्त देशवासियों को धन, वैभव और समृद्धि का पावन पर्व धनतेरस की की हार्दिक शुभकामनाएं. धनतेरस का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में धन-धान्य, समृद्धि, खुशहाली एवं आरोग्य लेकर आए.
बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप ने दी बधाई
इसके अलावा बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी धनतेरस पर देश औ प्रदेशवासियों को बधाई दी है. तेज प्रताप ने कोट लिखते हुए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा-“शुभ धनतेरस पर धन की बरसात हो, खुशियों की आगाज हो. आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो. माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
धनतेरस 2022
बताया जा रहा कि धनतेरस आज कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही. जो कि 23 अक्टूबर 2022 को त्रयोदशी तिथि का शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म होगी. आज के दिन लोग खूब खरीदारी कर रहे. धनतेरस पर मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस आज मनाएं या कल? पटना में होगा करोड़ों का कारोबार, खरीदारी से पहले जान लें मुहूर्त