मोतिहारी: जिले के नेशनल हाईवे डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट (Motihari News) गई. इस घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. गोपालगंज से मोतिहारी के लिए आ रही बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे. इसी बीच डुमरियाघाट के करीब एक व्यक्ति अचानक रोड पार करने लगा. इससे बस चालक संतुलन खो दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. वहीं, इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. बस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. बस से घायल यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल 


मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिला से 40-45 की संख्या में यात्री लेकर बस मोतिहारी आ रही थी. इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के धनगढ़हा चौक के पास एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराकर एनएच के दूसरे लेन में जाकर पलट गई. बस पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग घायलों की मदद में जुट गए. साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डुमरियाघाट की पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया.


मौके पर कई अधिकारी पहुंचे


बस दुर्घटना में घायल युवक रवि प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि बहन की बीपीएससी की परीक्षा दिलाने गोपालगंज जिला गया था. जहां से शेष एक पेपर की परीक्षा मोतिहारी में दिलाने बस से जा रहा था. इस दौरान ये सड़क दुर्घटना हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चकिया के एसडीओ एसएस पांडेय और डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. जहां घटना की जानकारी लेते हुए सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए आदेश जारी किया.


ये भी पढे़ं: Nitish Meeting: पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने की बैठक, विभाग में जल्द होगी बहाली, CM ने दिए निर्देश