सीवान: जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन बड़ा हादसा (Siwan News) हो गया. पटाखा से पेट्रोल-डीजल की एक दुकान में आग लगी और भीषण आग ने 5 दुकानों को अपने चपेट में ले ली. जिसमें 8 दमकलकर्मी, 3 पत्रकार समेत एक दर्जन लोग झुलस गए हैं. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 लोगों को रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.


तीन लोगों की स्थिति गंभीर


घटना सीवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के थाना के पास मार्केट की है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की एक दुकान में पटाखा के चिंगारी से भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप लेते हुए कुछ ही देर में पांच दुकानों को अपने चपेट में ले ली. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. वहीं, आग बुझाने के दौरान करीब 8 दमकल कर्मी, 3 पत्रकार सहित एक दर्जन लोग भीषण आग में झुलस गए. इसके बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.


आग में पत्रकार भी झुलसे


वहीं, इस घटना में हसनपुरा निवासी स्थानीय पत्रकार अभिमन्यु कुमार अग्रवाल और वसीम आलम गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अभिमन्यु और वसीम आग की खबर को कवरेज करने गए हुए थे, जहां आग ने भयानक रूप ले लिया जिसमें ये दोनो पत्रकार भी झुलस गए. वहीं, अभिमन्यु का इलाज सीवान के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है तो वसीम को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.


पेट्रोल के ड्रम में लगी आग


मिली जानकारी के अनुसार एमएच हसनपुरा थाना के ठीक सामने तारकेश्वर ठाकुर की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है, जिसमें वे पेट्रोल डीजल भी बेचने का काम करते हैं. रविवार को दीपावली के दिन तारकेश्वर ठाकुर अपने परिवार के साथ दिया जलाए हुए थे. वहीं, एक दिया गिर गया. धीरे धीरे वो आग पकड़ लिया. इसके बाद लोगों की भीड़ आग बुझाने में जुट गई. दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई. वहीं, आग ड्रम में रखे पेट्रोल में पकड़ लिया जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और इस ब्लास्ट में पत्रकार, दमकल कर्मी समेत दर्जनों लोग घायल हो गए.


ये हुए घायल


घायलों में गुड्डू राम, धर्मवीर, बेचू, चंदन, भागमनी, संदीप, ऋतिक, सरोज, नवनीत चौहान, मो. फिरोज, शहाबुद्दीन, संतोष कुमार, विक्की, शाहबाज, संजय कुमार, कृष्णा, नयन कुमार, रौशन, मुकुट भगत, रबीन सहित अन्य शामिल हैं


ये भी पढ़ें: BPSC Teacher News: नवनियुक्त शिक्षकों को नीतीश सरकार ने दी चेतावनी, शिक्षा विभाग का निर्देश- संघ बनाया तो होगी कार्रवाई