March 2022 Vrat and Festival: मार्च का महीना इस बार लोगों के लिए खुशियों भरा होगा. क्योंकि इसी महीने रंगों का त्योहार होली भी है. यह ना सिर्फ रंगों का त्योहार है बल्कि इस दिन लोग पुरानी बातों को भुलाकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं गले लगते हैं. साथ ही बेहद खास बात है कि महीने की शुरुआत शिवजी के पावन पर्व महाशिवरात्रि से हो रही है.


इसी महीने में होली के अलावा गणेश चतुर्थी और मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी. इस महीने से सर्दियां कम होने लगती हैं और गर्मियों की शुरुआत होने लगती है. आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में किस दिन कौन सा प्रमुख व्रत-त्योहार है जो दूसरे जगहों के साथ बिहार में भी जोर शोर से मनाया जाता है.


मार्च 2022 के व्रत और त्योहार (March 2022 Vrat and festivals)


01 मार्च - मंगलवार - महाशिवरात्रि व्रत, इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है. इस दिन भगवान भोले के मंदिर में पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.


02 मार्च - बुधवार - स्नान दान श्राद्ध अमावस्या


14 मार्च - सोमवार - आमलकी, रंगभरी एकादशी. (इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस वृक्ष में भगवान विष्णु स्वयं निवास करते हैं.)


15 मार्च - मंगलवार - प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष): प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है.


17 मार्च - गुरुवार - व्रत पूर्णिमा, होलिका दहन.


18 मार्च - शुक्रवार - होली, वसंतोत्सव, स्नान दान पूर्णिमा.


21 मार्च - सोमवार - गणेश चतुर्थी व्रत


30 मार्च – बुधवार – बुधवार को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.


नोट: इस दिन के अलावा भी हर दिन कोई न कोई तिथि है जिसके अनुसार मुहूर्त को देखते हुए लोग अपने अनुसार पूजा आदि करते हैं. 


नीचे लिंक पर बिहार की खबरों को पढ़ें- 


Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट


Bihar Budget 2022-23: बिहार बजट की CM नीतीश ने की तारीफ, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति