बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र की हड़हार पंचायत अंतर्गत भोलाडीह (भोक्ताडीह) गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने का मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने ने जुटी हुई है. हिरासत में लिया गया युवक गांव के ही दीपक यादव का पुत्र चुनचुन यादव है. वायरल वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात गांव के नेपाली यादव ने अपने पिता यीशु भोक्ता के श्राद्ध कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था. ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डीजे पर बज रहे 'मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में रे' (Maari Sixer ke 6 Goli Chhati me re) गाने की धुन पर झूमते हुए एक युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा. यह देख नर्तकी भी पीछे हट गई. गाना खत्म होने के बाद नर्तकी ने युवक को फटगार भी लगाई.
यह भी पढ़ें- The Kashmir Files मूवी के बिहार में टैक्स फ्री होने पर सुशील मोदी ने दिया रिएक्शन, पढ़ें क्या कहा
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में दिखी पुलिस
इधर, युवक का मौके पर किसी ग्रामीण द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल होने के बाद ही यह मामला सामने आया है. बीते बुधवार को जब वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक की पहचान कर उसके घर पर छापेमारी कर हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा न जाकर नालंदा में 'कैंप' कर रहे CM नीतीश, क्या किसी बड़े सियासी धमाके की चल रही है प्लानिंग?