गया: जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाने में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई है. महिला विधवा है जिसके दो बच्चे भी हैं. इस पर युवक के परिजनों ने शुरू में बहुत आनाकानी की लेकिन पुलिस के समझाने पर वे मान गए और दोनों की शादी करा दी गई. महिला चाकंद गांव की रहने वाली है. पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी.


2 सालों से चल रहा था  प्रेम प्रसंग


इसी बीच मानपुर के रहने वाले युवक उपेंद्र रविदास से किसी तरह उसकी मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. पिछले 2 सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी उपेंद्र रविदास विधवा महिला से मिलने अक्सर आया करता था, तभी महिला की सास ने दोनों को एक साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं सास ने इसकी सूचना बुनियादगंज थाना पुलिस को दी इसके बाद बुनियादगंज थाने की पुलिस द्वारा दोनों को थाने लाया गया. 


पुलिसकर्मियों के बीच बांटी गई मिठाइयां 


विधवा महिला और युवक के बीच का प्यार देखकर बुनियादगंज थाने की महिला डेस्क की पहल पर दोनों की थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शादी करा दी गई. महिला डेस्क द्वारा दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया जिसपर दोनों पक्षों की रजामंदी हुई और वहीं थाने के पुलिसकर्मी बराती बने दिखे. शादी के बाद पुलिसकर्मियों के बीच में मिठाइयां भी बांटी गई. पुलिस द्वारा इस तरह की मानवीय पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. वहीं शादी के बाद विधवा महिला और युवक दोनों काफी खुश दिखे. 


हालांकि महिला के विधवा होने और 2 बच्चे होने के कारण युवक के परिजनों ने शादी करने से आनाकानी की थी लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बाद दोनों पक्षों के लोग रजामंदी हुए. महिला हेल्प डेस्क के पीएसआई नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की रजामंदी से थाना परिसर में शादी कराई गई है.


इसे भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban: अब मिर्ची स्प्रे से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस, जानें कब और कैसे होगा इस्तेमाल?