नालंदाः रहुई थाना में रविवार की रात एक महिला ने फांसी लगा ली. प्रेम प्रसंग के मामले में रविवार को ही पुलिस उसे पटना से लेकर नालंदा के रहुई थाना आई थी. थाना में इस तरह की हुई घटना के बाद सोमवार को नालंदा के एसपी हरि प्रसाथ एस ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मृतका की पहचान सैदल्ली गांव के रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सोमवार को रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी अपने प्रेमी लव कुमार के साथ फरार हो गई थी. जब रुदल ने पत्नी के प्रेमी को फोन किया तो उसने उलटा ही रुदल पर अपने परिवार से अपने अपहरण की प्राथमिकी बिहार थाने में करवा दी. महिला के तीन बच्चे भी हैं.
प्रेमी और महिला के पति ने एक दूसरे पर कराई प्राथमिकी
जब रुदल यादव को पता चला कि लव कुमार ने इसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया है तो उसने भी रहुई थाने में जाकर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. महिला का प्रेमी लव कुमार ऑटो चलाता है और वह मई फरीदा का रहने वाला है. बताया जा रहा कि थाने में सीसीटीवी भी लगा है. इसके बाद भी यह कैसे हुआ कि महिला ने खुदकुशी कर ली और किसी को पता तक नहीं चला.
इस मामले में एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि मामला मानवाधिकार से जुड़ा हुआ है इसलिए पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी. इस मामले में संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ओडी प्रभारी प्रवीण कुमार और एक महिला पुलिस को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में प्रेमी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: चक्रवात तूफान यास के कारण इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट