Bihar News: फ्रांस की मैरी को बेगूसराय के लड़के से हुआ प्यार, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी, जानें लव स्टोरी
राकेश पांच साल पहले गाइड का काम करता था. उसी दौरान फ्रांस से आई मैरी से उसकी दोस्ती हो गई. अब करीब तीन साल बाद भारत आकर मैरी ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ राकेश से शादी की.
![Bihar News: फ्रांस की मैरी को बेगूसराय के लड़के से हुआ प्यार, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी, जानें लव स्टोरी Mary of France married Rakesh of Begusarai according to Hindu customs Bihar News: फ्रांस की मैरी को बेगूसराय के लड़के से हुआ प्यार, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी, जानें लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/9f43e6dba4dfbf78a0f119a5f32a0a06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: कहते हैं प्यार किसी भी सरहद का मोहताज नहीं होता और इसकी मिसाल देखने को मिली बिहार के बेगूसराय में, जहां एक फ्रांस की लड़की ने भारत आकर बेगूसराय के रहने वाले राकेश से शादी की. फ्रांस की मैरी ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ राकेश के साथ विवाह किया. इस शादी की चर्चा जिले और प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है.
फ्रांस की मैरी से हुआ प्यार
दरअसल बेगूसराय के कठरिया गांव का रहने वाला राकेश पांच साल पहले गाइड का काम करता था. उसी दौरान फ्रांस से आई मैरी से उसकी दोस्ती हो गई. फिर ये दोस्ती जब प्यार में बदली तो करीब तीन साल पहले राकेश मैरी के साथ फ्रांस चला गया. वहां दोनों एक साथ काम करने लगे. इसके बाद दोनों के प्यार की जानकारी लड़की के घर वालों को हुई तो परिवार की रजामंदी से शादी तय हुई.
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
मैरी ने हिंदू रीति-रिवाज से भारत में शादी रचाने की बात कही. जिसके बाद मैरी अपने परिजनों के साथ बेगूसराय पहुंची और 21 नवंबर की रात हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने शादी रचाई. ये शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
मैरी को भारतीय संस्कृति है पसंद
फ्रांस की रहने वाली मैरी को भारतीय संस्कृति बेहद पसंद है. यही वजह है कि उसने फ्रांस की बजाय भारत आकर शादी करने का फैसला किया और हिंदू रीति से ही शादी की. वहीं विदेशी दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)