गया: मोक्ष की धरती गया में एक और अनोखा पिंडदान हुआ. यह पिंडदान विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया गया. पूरे विधि-विधान से पिंडदान और तर्पण की प्रक्रिया पूरी की गई. यह पिंडदान गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार, निर्भया वात्सल्य शक्ति के संयोजिका सत्यवती गुप्ता ने की.


असामयिक मरे लोगों का किया गया पिंड दान


कोरोना काल के दौरान देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवान, ड्यूटी के दौरान मारे गए चिकित्सकों, स्वास्थ कर्मियों और इस महामारी से असमयिक मरे लोगों की आत्मा की शांति को लेकर यह पिंडदान किया गया.


बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1,73,063


बता दें कि बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,598 नए मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,73,063 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,58,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 874 पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,598 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,490 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,58,546 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें-



ABP Exclusive: गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- आज शाम को समर्थकों की बुलाई है बैठक


ABP न्यूज़ से गुप्तेश्वर पांडेय बोले- मेरे चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल, पार्टी अभी तय नहीं