Patna Massive Fire Broke Out: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में बुधवार (06 नवंबर) की सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग के चलते धुएं के गुबार उठने लगे. आग थाने के मालखाने में लगी जिसके बाद हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं जिससे आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के समय करीब 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे. कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
पत्रकार नगर थाने में आग कैसे लगी इसको लेकर अभी स्पष्ट रूप से कारण नहीं पता चला है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. इस अगलगी की घटना में क्या-क्या सामान जला है यह भी जांच के बाद पता चलेगा. सुबह के 9 से 10 बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है.
धुएं का गुबार देखकर वीडियो बनाने लगे लोग
आग लगने के बाद धुएं के गुबार को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग वीडियो बनाने लगे. आग लगने की सूचना के बाद पुलिस विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि शुक्र की बात ये रही कि समय रहते दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
इस मामले में एसडीपीओ सदर-1 अभिनव ने बताया कि आग लगने की खबर मिली थी. फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद से सभी फंसे हुए पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या किसी अन्य व्यक्ति के घायल/जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.
एक तरफ छठ पूजा तो दूसरी ओर आग से हड़कंप
बता दें कि आज छठ का दूसरा दिन है. छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन की टीम लगी है. घाटों पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एक तरफ छठ की तैयारी हो रही है तो दूसरी ओर इस तरह की घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: राजनीति में आना चाहती थीं शारदा सिन्हा? abp न्यूज़ से कहा था- 'चिराग पासवान हों या तेजस्वी...'