(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में JDU-RJD वाली सरकार पर सवाल उठा गए मायावती के भतीजे, पटना में आकाश आनंद ने क्या कहा?
Lok Sabha Elections 2024: आकाश आनंद ने कहा कि बिहार आज गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बहुजन समाज पर अत्याचार आदि के मामले में आगे है, लेकिन अब नहीं.
पटना: बसपा के मुख्य केंद्रीय प्रभारी आकाश आनंद (Akash Anand) ने शुक्रवार (25 अगस्त) को पटना के बापू सभागार में जेडीयू-आरजेडी वाली सरकार पर हमला बोला. "पिछड़ा-अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन" को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बिहार में पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज 33 साल पहले की तरह हाशिए पर है जबकि 33 सालों से यहां शासन की कमान पिछड़ों के हाथ में है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.
आकाश आनंद ने कहा कि प्रदेश की जेडीयू-आरजेडी वाली महागठबंधन की सरकार ओबीसी-बहुजन समेत सर्व समाज विरोधी है, लेकिन हमें इसे बदलना होगा. आज के दिन मैं बहन मायावती के संदेश को लेकर बिहार की पावन भूमि पर आया हूं. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे मंडल मसीहा सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की धरती पर संवाद का अवसर मिला है.
आकाश ने कहा- मायावती के विजन को अपनाना होगा
बिहार की समस्याओं पर चोट करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी, पिछड़ा-अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज आज भी अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार को लेकर बुरी स्थिति में है, जबकि सरकार पिछड़ों की है. यहां से पलायन जारी है. छात्र-नौजवान दूसरे प्रदेशों में शिक्षा ग्रहण कर आजीविका चला रहे हैं. 17 % दलित और 36 % अतिपिछड़े लोग बिहार में रहते हैं. बिहार आज गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बहुजन समाज पर अत्याचार आदि के मामले में आगे है, लेकिन अब नहीं. अब इस हालत को बदलना है. इसके लिए बाबा साहेब के संविधान और बहन मायावती के विजन को अपनाना होगा जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में किया जिससे बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव आया.
2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का संकल्प
इस सम्मेलन को बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने भी संबोधित किया. कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बहन मायावती को मजबूत करने के लिए बिहार से अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता संकल्पित हैं.
यह भी पढ़ें-