पटनाः सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अब डॉक्टरों और नर्सों के रिक्त पदों भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्काल सभी 534 ब्लॉक में एक-एक एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति का फैसला कर लिया है. तकनीकी सेवा आयोग से आग्रह किया गया है कि पूर्व से घोषित जिन पदों की परीक्षा पूरी हो चुकी है और सिर्फ काउंसिलिंग का काम बाकी है उनकी काउंसिलिंग तत्काल करें, ताकि डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा सके. 


वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगी नियुक्ति


रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ही रिक्त पदों पर तत्काल बहाली का निर्देश दिया था. इसके बाद से ही पहल शुरू कर दी गई है. 534 प्रखंडों में अगले तीन महीने के लिए एक-एक एमबीबीएस डॉक्टर नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. नियुक्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगी. बहाली नेशनल हेल्थ मिशन के कोटे से होगी. इसके अलावा 861 नर्स और एएनएम की बहाली भी एक पखवारे के अंदर करने की योजना है. इस बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. सिर्फ काउंसिलिंग रह गया है.





अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का निर्देश


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सीएमओ बिहार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई. वहीं, 18 वर्ष से तक के युवाओं का वैक्सीनेशन होगा या नहीं इसपर भी सोमवार को निर्णय लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


सुपौल के राघोपुर में सड़क हादसा, अधेड़ की मौत के बाद 2 घंटे तक सड़क जाम कर किया हंगामा


गयाः प्रमंडलीय कृषि विभाग में 24 संक्रमित मिले, निदेशक से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक कोरोना पॉजिटिव