आरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जिस प्रकार बिहार के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहा है वैसे ही हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी खुलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से पैसा भी नहीं लेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के इकलौते बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान (बिमहास) के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला.


'150-180 करोड़ से क्या फायदा?'


नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र ने कहा कि आठ मेडिकल कॉलेज बनवाएगी लेकिन पैसा नहीं मिलता है. राज्य को 150 करोड़ से लेकर के 180 करोड़ तक ही मिलता है. हमलोग खुद जमीन खरीदना पड़ता है उसमे राज्य सरकार का 350 करोड़ से ज्यादा लगता है. इसके बाद कहा जाएगा कि ये केंद्र सरकार का अस्पताल है. क्या जरूरत है केंद्र सरकार के अस्पताल की, हर जगह राज्य सरकार का अस्पताल खुलवा दीजिए. ये 150 -180 करोड़ से क्या फायदा? जब 800 करोड़ और एक हजार करोड़ तक का खर्चा करना है तो क्या जरूरत है 150 और 180 करोड़ की.






यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Statement: सुशील कुमार मोदी का CM पर हमला, नीतीश कुमार के मंत्री और विधायक हो गए मनबढ़ू


272 बेड वाले भवन का हुआ उद्घाटन


इस मौके पर उद्घाटन के बाद बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, कोईलवर (बिमहास) को 272 बेड मिले. अब तक महिला व पुरुष मानसिक रोगियों के लिए यहां सौ बेड ही उपलब्ध थे. इस इकलौते मानसिक आरोग्यशाला के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव भी थे. इसके अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- Watch: RJD विधायक और मंत्री में जब हुआ 'बवाल', विभा देवी के तेवर को देख समीर महासेठ और DM को भागना पड़ा