पटना: आरजेडी (RJD) कार्यालय में महागठबंधन के सभी सातों दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बैठक की. बैठक के बाद सामूहिक रूप से संवाददाता सम्मेलन किया गया, जिसमें जेडीयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि 12 जून को 2024 की लोकसभा को लेकर पटना के ज्ञान भवन में देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेता एकजुट होकर बैठक करेंगे. इसमें 16 से 17 राज्यों के विपक्षी नेता भाग लेंगे. वहीं, महगठबंधन (Mahagathabandhan) कई मुद्दों को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ 15 जून आंदोलन करेगा. इस पर फैसला हुआ है.
15 जून को महागठबंधन करेगा आंदोलन
महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने की मांग, उन्माद की राजनीति को समाप्त करने, दलित गरीब की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की केन्द्र सरकार की साजिश के खिलाफ राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडो में 15 जून को आंदोलन किया जाएगा और केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच बताया जाएगा.
पहलवान खिलाड़ियों का उठा मामला
महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर महिला पहलवान खिलाड़ियों पर दिल्ली में किए गए पुलिसिया जुल्म, लाठी चार्ज जंतर-मंतर से हटाए जाने तथा न्याय देने की जगह हिरासत में लिए जाने और फर्जी मुकदमा करने की निंदा की गई और कहा गया कि केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों को न्याय देने की जगह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को महिला विरोधी और खिलाड़ी विरोधी बताया गया. कहा गया कि जल्द से जल्द बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.
ये रहे मौजूद
महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार राम, सीपीआई एमएल के कुणाल, सीपीआई एम के सर्वोदय शर्मा, 'हम' पार्टी के राजेश्वर मांझी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह