पटना: रावण दहन और रैलियों के लिए जाना जाने वाला पटना का गांधी मैदान अब एक नई इबारत लिखेगा. गांधी मैदान में 7 हजार 524 फीट का मेगा स्क्रीन लगेगा और इस स्क्रीन पर एक साथ 5 हजार लोग फिल्म देख सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मेगास्क्रीन का उद्घाटन करेंगें. कुल 6 करोड़ 98 लाख की इस परियोजना के उद्घाटन के बाद रोस्टर तैयार कर डॉक्यूमेंट्री, फिल्म और खेलों का भी प्रसारण किया जाएगा.


गांधी मैदान में लगेगा देश का पहला मेगा स्क्रीन


पीवीसी से बनी इस फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाएगा इसमें डॉल्वी डिजिटल सिस्टम साउंड होगा. सूर्यास्त के बाद रोज इस पर फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा. इस मेगा स्क्रीन के कंट्रोल के लिए एक कंट्रोलरुम भी तैयार किया गया है, जो गांधी मैदान के गेट नंबर-3 और 4 पर स्थित है यहां से वीडियो प्रसारण को कंट्रोल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें




भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 52 लाख के पार, रिकवरी रेट 78.86 फीसदी


कोरोना वायरसः जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 1,330 नए मामले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा